नर्सरी दाखिला प्रक्रिया में दाखिले की पहली सूची जारी करने को लेकर भी स्कूलों ने अलग-अलग तिथियां निर्धारित की हैं। निदेशालय की ओर से घोषित दाखिला कार्यक्रम के तहत कहा गया है कि सभी स्कूलों को 1 फरवरी तक दाखिले की पहली सूची वेटिंग लिस्ट के साथ जारी करनी होगी।
जिसके चलते सभी स्कूल अपनी इच्छा के मुताबिक तिथियों का निर्धारण कर रहे है, हालांकि ज्यादातर स्कूलों में 1 फरवरी को ही पहली सूची जारी होगी। सूची जारी करने को लेकर निदेशालय के निर्देशों से परे कार्रवाई अंजाम देने वाले स्कूलों की संख्या बहुत कम है।
इन स्कूलों में लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय का नाम मुख्य रूप से शामिल है। यहां पहली सूची 10 मार्च को जारी होगी, जिसके बाद दूसरी सूची 30 मार्च को आएगी। एलकॉन पब्लिक स्कूल मयूर विहार व बालभारती पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा अपनी पहली सूची 5 फरवरी को जारी करने जा रहे हैं।
एक फरवरी की निर्धारित समय सीमा का पालन न करने वाले स्कूलों में फादर एगनल स्कूल, गौतम नगर का नाम भी शामिल है। यहां दाखिले की पहली सूची 10 फरवरी को जारी होगी।
एजुकेशन फॉर ऑल के संस्थापक सुमित वोहरा से जब स्कूलों के अलग- अलग रवैये के चलते अभिभावकों को होने वाली परेशानी के विषय में पूछा गया तो उनका कहना था कि इसमें तब तक कोई परेशानी नहीं है, जब तक कि स्कूलों की ओर से सूची जारी करने के बाद फीस जमा करने की प्रक्रिया 1 फरवरी के बाद शुरू हो या फिर फीस वापसी की व्यवस्था को ईमानदारी के साथ लागू किया जाए। अलग-अलग दिनों में सूची आने पर अभिभावकों के पास नए-नए विकल्प आते रहेंगे।
हालांकि ऐसे स्कूलों की दाखिला सूची को लेकर अभिभावक जरूर परेशान होंगे, जो मार्च तक प्रक्रिया को खींचकर ले जा रहे हैं(दैनिक भास्कर,दिल्ली,15.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।