मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

31 जनवरी 2011

पटना विश्वविद्यालयःसिलेबस से बाहर प्रश्न सैट करने वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज

पटना विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में सिलेबस से बाहर के प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे। पिछले सत्र में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने की वजह विश्वविद्यालय प्रशासन को फ जीहत झेलनी पड़ी थी। मॉड रेशन बोर्ड की बैठ क में सिलेबस तैयार क रने वाले शिक्षकों को सिलेबस के आधार पर ही प्रश्न सेट क रने का निर्देश दिया गया है । ऐसा नहीं करने वाले शिक्षकों पर गाज गिर सक ती है । प्रश्न तैयार क रने वाले शिक्षक सिलेबस से बाहर अगर प्रश्न सेट क रें गे तो अगली बार से उन्हें काली सूची में डाल दिया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन इन शिक्षकों से दोबारा प्रश्न सेट करने का मौका नहीं देगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. डीएन शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय में 21 मार्च से परीक्षाएं शुरू होंगी। फरवरी के दूसरे सप्ताह से छात्रों का रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएगा। प्रति कु लपति की उल्टी गिनती शुरू पटना विश्वविद्यालय में प्रति-कुलपति के पद लिए क ई नाम हवा में तैर रहे हैं । वर्तमान प्रति- कुलपति डा. एसआई अहसन का टर्म तीन फरवरी को पूरा हो जाएगा। एमसीए कोर्स को शुरू कराने में प्रति-कुलपति की अहम भूमिका रही। इसके अलावा कम्प्यूटर कोर्स भी इन्होंने शुरू कराया(हिंदुस्तान,पटना,31.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।