डीयू के वाइस चांसलर प्रो. दिनेश सिंह सोमवार को हर कॉलेज के स्टूडेंट्स से मिल रहे हैं। वीसी ने हर कॉलेज से 30 स्टूडेंट्स को आमंत्रित किया है। जानकारी के मुताबिक वीसी इस मुलाकात के दौरान स्टूडेंट्स के सामने यूनिवर्सिटी का अजेंडा रखेंगे और सेमेस्टर के मसले पर भी चर्चा करेंगे। इस मीटिंग के दौरान कॉलेजों के प्रिंसिपल भी मौजूद रहेंगे। कॉलेजों के टीचर्स इंचार्ज से भी वीसी मुलाकात करेंगे। इसके बाद 1 फरवरी को वीसी हर कॉलेज के टीचर्स इंचार्ज से मिलेंगे। कॉलेज में हर डिपार्टमेंट के टीचर इंचार्ज को बुलाया गया है।
वीसी का कार्यभार संभालने के बाद प्रो. सिंह ने कॉलेज स्टूडेंट्स तक अपनी बात पहुंचाने और स्टूडेंट्स की राय जानने के लिए यह नई पहल की है। जानकारी के मुताबिक मीटिंग के लिए कोई खास अजेंडा तैयार नहीं किया गया है लेकिन प्रो. सिंह स्टूडेंट्स के सामने यूनिवर्सिटी की सोच रखेंगे और उन्हें बताएंगे कि अगले पांच साल में वे किस तरह के बदलाव लाना चाहते हैं।
सूत्रों का कहना है कि इस साल कॉमर्स व आर्ट्स के कोर्सेज में सेमेस्टर लागू होना है और वीसी चाहते हैं कि टीचर्स की राय भी ली जाए और सिलेबस तैयार करते समय उनके सुझावों पर भी गौर किया जाए। इसके अलावा कॉलेज में स्टूडेंट्स किस तरह की परेशानियों का सामना करते हैं, इसके बारे में स्टूडेंट्स से जानकारी हासिल करना चाहते हैं।
डीयू में अभी भी ऐसे कॉलेज हैं, जहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर की समस्या है और स्टूडेंट्स को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। कॉलेज प्रिंसिपलों का कहना है कि वीसी ने यह नई पहल की है और उम्मीद है कि इस मीटिंग के सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे। गौरतलब है कि प्रो. सिंह ने इससे पहले अलग- अलग डिपार्टमेंट का दौरा किया था और गैर हाजिर रहने वाले कर्मचारियों के बारे में पता लगाया था(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,31.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।