राजधानी के 150 पब्लिक स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए अब तक करीब दो लाख फार्म की बिक्री हो चुकी है। अभिभावकों के लिए अब पांच दिन शेष बचे हैं। अगर अब आवेदन करने से चूक गए तो उन्हें इन स्कूलों में दोबारा मौका नहीं मिलेगा। नर्सरी में दाखिले के लिए 15 जनवरी तक ही आवेदन फार्म स्वीकार किए जाएंगे। हालांकि राजधानी के अन्य स्कूलों में एक अप्रैल से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी, और अभिभावकों के लिए वहां आवेदन करने का विकल्प खुला होगा। नर्सरी में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया एक जनवरी से जारीहै। राजधानी में मान्यताप्राप्त पब्लिक स्कूलों की संख्या 1950 है। कुछ स्कूलों को छोड़कर सभी में नर्सरी की पढ़ाई होती है। इनमें से करीब 150 नामचीन स्कूल हैं, जिनमें दाखिले के लिए तकरीबन 25 हजार सीटों पर ज्यादा मारामारी है। इनमें एक सीट के लिए औसतन 20 से अधिक आवेदन आते हैं। जिसमें प्राथमिकता उसी को मिलती है, जिसका घर नजदीक हो, बच्चा सिंगल गर्ल चाइल्ड हो या फिर उसका भाई-बहन उसी स्कूल में पढ़ रहा हो। दिल्ली पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरसी जैन का कहना है कि अभिभावक परेशान न हों। सब्र से काम लें। बड़े नाम के बजाय स्कूलों के परीक्षा परिणाम पर ध्यान दें। अन्य स्कूलों में नर्सरी दाखिला प्रक्रिया अप्रैल में शुरू होगी। वहां अभिभावक 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं(दैनिक जागरण,दिल्ली,10.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।