मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 जनवरी 2011

राजस्थानःकिताबों में गलती छोड़ी तो मुद्रकों पर लगेगी पेनल्टी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 9 व 11 की पाठ्यपुस्तकों में खामियां छोड़ने वाले मुद्रकों पर पेनल्टी लगाएगा।

इस संबंध में बोर्ड की तकनीकी कमेटी की शनिवार को बैठक हुई। बोर्ड ने 2010 में दोनों कक्षाओं की एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित नई पाठ्यपुस्तकों का प्रकाशन देश के करीब 40 मुद्रकों से कराया था। बोर्ड को करीब 4 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान इन मुद्रकों को करना है।

बोर्ड की तकनीकी समिति के सदस्यों ने कक्षा 9 व 11 की विभिन्न पुस्तकों के साइज, प्रिंटिंग और कलर आदि की तकनीकी समीक्षा की। लगभग सभी मुद्रकों की कुछ पुस्तकों में कमियां मिली हैं। इन पुस्तकों की सूची तैयार की जा रही है। बोर्ड इन पर पेनल्टी लगाएगा, इसका निर्णय समिति की अगली बैठक में होगा। जो शीघ्र ही बुलाई जाएगी।
(दैनिक भास्कर,अजमेर30.1.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।