मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जनवरी 2011

पटना विश्वविद्यालयःएमफिल धारकों को नहीं देनी होगी प्रीपीएचडी टेस्ट

पटना विश्वविद्यालय में अब एम फि ल डिग्रीधारियों को पीएचडी के लिए प्री रजिस्ट्रे शन टे स्ट नहीं देना होगा। यह फै सला सिंडिके ट की बैठ क में लिया गया। कु लपति प्रो. श्यामलाल की अध्यक्षता में हुई बैठ क में एम इन अरेबिक में सीटों की संख्या 18 से 50 कर दी गई है । बैठ क में 22 जनवरी को होने वाली सीनेट की बैठक के लिए प्रारू प भी तैयार किया गया। बीएन कॉलेज में एमएससी इन इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स को मान्यता वोकेशनल कोर्स के तहत दे दी गई। साथ ही, बीएन कॉलेज के प्राचार्य राजकि शोर प्रसाद ने एमएससी इन इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए सिलेबस का जो प्रारूप दिया गया था, उसे भी स्वीकार कर लिया गया है । राज्य और देश के अधिकतर विश्वविद्यालयों में एम. फि ल डिग्रीधारियों और नेट क्वालीफाइड को पीआरटी से छू ट पहले से दी जा रही थी। पटना विश्वविद्यालय में नेट क्वालीफाइड को पीआरटी से छू ट काफी पहले ही दे दी गई थी पर एम फिल डिग्रीधारियों को पीएचडी के लिए टेस्ट देना पड़ता था। इतने आदेशों पर मुह र शांतिपूर्ण माहौल में लगी। पिछले महीने हुई बैठक के दौरान बीएड और एमएड में कोटा सिस्टम खत्म करने सहित अन्य मामलों को लेकर छात्रों ने काफी बवाल किया था। कुलपति प्रो.श्यामलाल 24 जनवरी को रिटायर करने वाले हैं(हिंदुस्तान,पटना,20.1.11) ।
-----------------------------------------------------------------
पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक में बुधवार को कई अहम निर्णय लिया गया। कुलपति प्रो. श्यामलाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एमफिल धारकों को प्री-पीएचडी टेस्ट परीक्षा से मुक्त रखने का फैसला लिया गया। इससे संबंधित छात्र-छात्राओं में खुशी छा गई है। छात्र रंजीत वर्मा ने बताया कि एमफिल धारकों को प्री-पीएचडी टेस्ट परीक्षा में शामिल नहीं करने का निर्णय स्वागत योग्य है। कुलपति प्रो. श्यामलाल ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय के अरबी भाषा के स्नातकोत्तर विभाग में पहले से 18 सीटें थीं, जिसे बढ़ाकर सिंडिकेट की बैठक में 50 सीट करने का निर्णय लिया गया। नये सत्र से अरबी भाषा विभाग में 50 सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एकेडमिक व्यवस्था में सुधार के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। बैठक में आगामी 22 जनवरी को आहूत सीनेट की बैठक का एजेंडा को भी अंतिम रूप दिया गया(दैनिक जागरण,पटना,20.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।