मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 जनवरी 2011

यूपीःपदोन्नति के मुद्दे पर जोर आजमाइश जारी

सूबे के सरकारी विभागों और निगमों में पदोन्नति और आरक्षण के मुद्दे को लेकर सर्वजन हिताय संरक्षण समिति और अंबेडकर महासभा के बीच जोर आजमाइश जारी है। सर्वजन हिताय संरक्षण समिति ने तीन सूत्री मांगों को लेकर 20 फरवरी को आयोजित प्रांतीय सम्मेलन की तैयारी तेज कर दी है, जबकि अंबेडकर महासभा के तत्वावधान में रविवार को आयोजित प्रतिनिधि सम्मेलन में प्रतिद्वंद्वियों के सवालों का जवाब देने की योजना बनाई गई है। महासभा के मंत्री जगत नारायण के मुताबिक रमाबाई अंबेडकर सभागार में रविवार को आयोजित सम्मेलन में रोस्टर प्रणाली समाप्त होने, प्रोन्नति में आरक्षण समाप्त होने तथा परिणामी ज्येष्ठता का लाभ अनुसूचित जाति, जनजाति के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए जाने के आदेश समाप्ति तथा अनुसूचित जाति सेवा संघों के मान्यता देने के प्रकरण में राज्यव्यापी आंदोलन चलाए जाने की रणनीति पर विमर्श होगा। इस सम्मेलन में जिलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सर्वजन हिताय संरक्षण समिति ने शनिवार को समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर उच्च न्यायालय के चार जनवरी के फैसले को लागू कर सभी स्तर पर पदोन्नति की मांग दोहराई। समिति के सदस्यों ने एक स्वर से बिना चयन के उच्च पदों पर कार्यभार देख रहे आरक्षित वर्ग के कनिष्ठ अधिकारियों को पदावनत करने और सेवानिवृत्त कर्मचारियों-अधिकारियों को विगत तारीखों में पदोन्नत कर समस्त सेवा लाभ देने की मांग की। महासचिव एसएस निरंजन, विद्युत अभियंता संघ के महासचिव ओमप्रकाश पांडेय, ज्ञानेश्र्वर, आरपी उपाध्याय, कमलेश मिश्र, त्रिवेणी मिश्र, रामसेवक शुक्ल और एसके चौधरी ने मांग की कि यदि प्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय के निर्णय को लागू कर पदोन्नतियां नहीं की तो 20 फरवरी को निर्णायक संघर्ष किया जाएगा(दैनिक जागरण,लखनऊ,30.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।