मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 जनवरी 2011

उत्तराखंडःफिजिकल एजुकेशन सेंटर की कवायद तेज

खेलों को रोजगारपरक बनाने के लिए एक बार फिर से उत्तराखंड में लक्ष्मीबाई नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ फिजिकल एजुकेशन (एलएनयूपीई) का क्षेत्रीय सेंटर खोलने की कवायद की जा रही है। इसके लिए जल्द ही स्वयं स्पो‌र्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य ग्वालियर जाएंगे। वर्तमान में देश में प्रोफेशनल कोर्सो की तरह खेलों में कई सार्टिफिकेट व डिग्री कोर्स कराए जा रहे हैं। सूबे में भी कई इंस्टीट्यूट खुल चुके हैं, लेकिन कोई प्रतिष्ठित संस्थान न होने के कारण छात्रों को प्रदेश के बाहर रुख करना पड़ता है। दो साल पहले राजधानी में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एलएनयूपीई के सेंटर खोलने की कवायद की गई थी। इसके लिए सभी औपचारिकताएं हो चुकी है, मगर सेंटर खोलने के लिए चुनी गई जमीन पर कुछ पेंच फंसने के कारण यह शुरू नहीं हो सका। अब दोबारा सेंटर को स्थापित करने की कवायद शुरू की जा रही है। इसके लिए सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है। स्पो‌र्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्यडॉ. एससी नेगी ने बताया कि स्पो‌र्ट्स कॉलेज सोसाइटी की बैठक में अध्यक्ष व खेल मंत्री खजानदास ने सेंटर के लिए सभी कार्रवाई पूर्ण करने की बात कही है। सेंटर के लिए जमीन की परमिशन भी मिल गई है। इसके लिए जल्द ही ग्वालियर जाया जाएगा। सेंटर खुलने से प्रदेश के प्रतिभावान खिलाडि़यों को फिजिकल एजुकेशन के कोर्स करने के साथ ही रोजगार के द्वार खुलेंगे(दैनिक जागरण,देहरादून,30.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।