मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जनवरी 2011

डॉ.राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विविःइंग्लैंड में शोध कर सकेंगे छात्र

डॉ.राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विवि के विद्यार्थी आने वाले दिनों में इंग्लैंड में पढ़ाई के साथ ही शोध भी कर सकेंगे। ब्रिटिश काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से ब्रिटिश एकेडमी के पांच सदस्यीय दल ने गुरुवार को विवि का निरीक्षण कर शोध की संभावनाओं की पड़ताल की। कुलपति प्रो.बलराज चौहान ने सभी सदस्यों को विवि की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। प्रो.चौहान ने कहा कि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती और शिक्षा को एक जगह बांध कर रखा नहीं सकता। शिक्षा का जितना विस्तार होगा विद्यार्थियों को उतना ही फायदा होगा। ऐसे में इंग्लैंड और भारत के बीच विधि शिक्षा के आदान-प्रदान शिक्षा के क्षेत्र में एक अच्छा कदम है। इंग्लैंड से आए प्रतिनिधि मंडल में हेड केविन बैंप्टन, ग्लैसगो विवि के रॉन डेजली, क्वीन्स विवि के ब्रिस डिक्सान, लंदन विवि के डॉ.मरीनो डायमेंटिड्स, ईस्ट लंदन विवि के बेरी कॉलिन्स शामिल थे(दैनिक जागरण,लखनऊ,21.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।