मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 जनवरी 2011

छत्तीसगढ़ःदेनी होगी प्री-बोर्ड परीक्षा

.दसवीं, बारहवीं कक्षा के परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा से पहले प्री-बोर्ड की परीक्षा देनी होगी। ऐसा परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा के बदले पैटर्न की जानकारी देने के साथ पढ़ाई का स्तर जांचने के लिए किया जा रहा है।

बिलासपुर जिले में यह परीक्षा 1 से 9 फरवरी के बीच होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा के तरीके में बदलाव किया है। इस साल परीक्षार्थियों से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, वहीं नकल रोकने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं में कागजी कार्रवाई कराई जाएगी।

इसके लिए बोर्ड ने 15 मिनट का समय अतिरिक्त दिया है, यानी बोर्ड परीक्षा 3 घंटे के बजाय सवा तीन घंटे की होगी। नए पैटर्न से परीक्षा देने में परीक्षार्थियों को दिक्कतें हो सकती है, लिहाजा स्कूल शिक्षा विभाग ने प्री-बोर्ड परीक्षा लेने के निर्देश दिए हैं।


शासन के निर्देश पर डीईओ एसएन पंडा ने शुक्रवार को जिले के प्राचार्यो की बैठक ली थी। प्राचार्यो ने डीईओ के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है और परीक्षा तय समय पर लेने पर सहमति जताई है। 

बोर्ड परीक्षा मार्च में है, इसलिए प्री-बोर्ड परीक्षा 1 से 9 फरवरी के बीच होगी। डीईओ कार्यालय निर्धारित समय में परीक्षा लेने के लिए टाईम-टेबल बनाने में जुटा है। यह परीक्षा मुख्य परीक्षा से सिर्फ इसलिए अलग होगी कि यह बोर्ड द्वारा घोषित सेंटरों के बजाय हरेक स्कूल में होगी। 

प्राचार्यो को फरवरी के दूसरे पखवाड़े में परिणाम जारी करने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि परीक्षार्थी अपने अध्यापन का स्तर जान सकें और मुख्य परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकें(दैनिक भास्कर,बिलासपुर,15.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।