ग्रेटर नोएडा में स्कॉलरशिप देने और सिक्युरिटी मनी लौटाने में आनाकानी करने के मामले में कॉलेज मैनेजमेंट को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पीडि़त स्टूडेंट्स ने इस मामले में डीएम से शिकायत की थी। विभागीय अफसरों का कहना है कि अगर जल्द ही स्कॉलरशिप नहीं दिया गया और सिक्युरिटी मनी नहीं लौटाई गई तो कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
ग्रेटर नोएडा के स्काईलाइन इंस्टिट्यूट से मनीष और योगेश ने बीटेक की थी। उनका आरोप है कि एडमिशन लेते समय इनसे 15-15 हजार रुपये सिक्युरिटी मनी जमा कराई गई थी। उन्होंने बताया कि पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने सिक्युरिटी मनी लौटाने के लिए कॉलेज मैनेजमेंट को एप्लिकेशन दी थी। कई बार कॉलेज मैनेजमेंट से इस बारे में बात भी की गई। आरोप है कि हर बार कोई ना कोई बहाना बना दिया जाता है और सिक्युरिटी मनी नहीं लौटाई जा रही है। इसके अलावा उन्हें स्कॉलरशिप भी नहीं देने का आरोप है। शिकायत करने पर कॉलेज मैनेजमेंट दोबारा आने के लिए बोल देते हैं। मनीष और योगेश ने सोमवार को डीएम दीपक अग्रवाल से शिकायत की थी। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए समाज कल्याण अधिकारी कृष्णा प्रसाद को कारण बताओ नोटिस जारी के निर्देश दिए थे। समाज कल्याण अधिकारी कृष्णा प्रसाद ने बताया कि इंस्टिट्यूट को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि पहले भी इस कॉलेज के खिलाफ एक स्टूडेंट ने शिकायत की थी। बाद में उसे स्कॉलरशिप दिलवा दी गई। उन्होंने बताया कि नोटिस जारी होने के बाद जवाब नहीं दिया तो कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी(नवभारत टाइम्स,ग्रेटर नोएडा,11.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।