कड़ाके की ठंड की वजह से ग्रेटर नोएडा के कई स्कूलांे में प्रीबोर्ड के एग्जाम में देरी हो गई है। स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि 17 जनवरी को स्कूल खुलने के बाद जल्द ही एग्जाम करा लिए जाएंगे। हालांकि सर्दी की छुट्टी होने से स्टूडेंट्स एग्जाम की तैयारी में पूरी तरह जुटे हुए हैं।
15 दिनों से लगातार पारा गिरता जा रहा है। बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम दीपक अग्रवाल ने लगातार चौथी बार इंटरमीडिएट तक के स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देश के बाद स्कूल बंद चल रहे हैं। सर्दी और बढ़ती स्कूल की छुट्टी से अब स्कूल प्रबंधकों की भी दिक्कत बढ़ गई है। सर्दी की छुट्टी के चलते कई स्कूलों में प्रीबोर्ड के एग्जाम जनवरी के फर्स्ट वीक से शुरू होने थे। इन स्कूलों ने बाकायदा एग्जाम की डेट शीट भी जारी कर दी थी, लेकिन एग्जाम नहीं हो सके। सेंट जोसफस्कूल के प्रिंसिपल फादर डेनिस डिसूजा ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रीबोर्ड के एग्जाम 15 जनवरी तक खत्म कराने की प्लानिंग थी। छुट्टी के चलते एग्जाम कैंसल करने पडे़ हैं। उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड भी 15 जनवरी से लेकर फरवरी तक प्रैक्टिकल कराती है। उन्होंने बताया कि ऐसे में दोबारा डेटशीट जारी कर एग्जाम कराए जाएंगे। अब प्रैक्टिकल भी लेट हो सकते हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स की कमियों को दूर करने में दिक्कत हो सकती है। रेयॉन इंटरनैशनल स्कूल की प्रिंसिपल सुधा सिंह ने बताया कि 17 जनवरी के बाद कराए जाएंगे। जल्द ही डेटशीट जारी कर दी जाएगी। धर्म पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल गीता जोशी का कहना है कि प्रीबोर्ड के एग्जाम जल्द ही करा दिए जाएंगे। रिजल्ट के आधार पर उनकी कमियां दूर की जाएंगी। इंटरमीडिएट के स्टूडेंट प्रवीन कुमार का कहना है कि छुट्टी मिलने से उन्हें पढ़ाई के लिए भरपूर मौका मिल रहा है। ऐसे में बोर्ड के एग्जाम और अच्छे जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रीबोर्ड एग्जाम भी जल्द खत्म हो जाएं तो अच्छा होगा। आगे प्रैक्टिकल देने में भी आसानी रहेगी(वीरेंद्र शर्मा,नवभारत टाइम्स,ग्रेटर नोएडा,11.1.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।