मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 जनवरी 2011

हिमाचल प्रदेश विवि कर्मी खफा, परीक्षा विंग का काम भी रुका

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक कर्मचारियों ने प्रशासन के साथ आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। गैर-शिक्षक कर्मियों के संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर अवकाश के दौरान परीक्षा विंग में पहले की तर्ज पर कोई भी कर्मी काम के लिए नहीं पहुंचा। विंग में पुनर्मूल्यांकन से लेकर स्नातक स्तर की कक्षाओं की परीक्षाओं की तैयारी का काम चल रहा है। कर्मियों के विरोध से यह काम पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
कर्मियों ने सोमवार को भी विवि परिसर में विरोध रैली करने का फैसला लिया है। बावजूद यदि कर्मियों की मांगों को माना नहीं जाएगा तो आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा। जब तक कर्मियों की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा। कर्मचारी अपना आंदोलन जारी रखेंगे और इसे तेज करने की मुहिम शुरू की जाएगी।
विवि गैर शिक्षक कर्मचारी संगठन के संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष सोहन सिंह ने बताया कि विवि प्रशासन कर्मियों को हितों को लगातार नजरंदाज करता जा रहा है। पहले ३५-ए की आड़ में कर्मियों का शोषण किया जा रहा था। अब इसके हटने के बावजूद अभी तक नए कर्मियों की तैनाती नहीं की जा रही है। इससे कर्मियों पर काम का अधिक बोझ पड़ रहा है। दूसरी तरफ गैर शिक्षक कर्मियों के कोटे के पदों को शिक्षकों में से भरा जा रहा है। इससे गैर शिक्षक कर्मियों को पदोन्नति के रास्ते भी बंद हो रहे हैं। प्रशासन के इस सौतेले व्यवहार को किसी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके विरोध में अवकाश में ओवर टाइम ही बंद किया है। कर्मियों की मांगे नहीं मानी तो भविष्य में परीक्षा विंग के गैर शिक्षक कर्मी रूटीन का काम भी बंद करने का फैसला ले सकते हैं। इसकी पूरी जिम्मेवारी विवि प्रशासन की होगी(अमर उजाला,शिमला,10.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।