मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 जनवरी 2011

मेरठःविशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में बदलाव की मांग

बीएड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने रविवार को कमिश्नर पर प्रदर्शन कर विशिष्ट बीटीसी प्रक्रिया में बदलाव की मांग करते हुए धरना दिया। सदस्यों का कहना है कि राज्य सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है।
रविवार को बीएड बेरोजगार संघ के सदस्य कमिश्नरी स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में एकत्र हुए। सदस्यों ने कहा राज्य सरकार लगातार झूठे आश्वासन देती आ रही है। सदस्यों का कहना है कि सरकार ने सभी शिक्षा मित्रों को दो वर्ष का प्रशिक्षण प्रदान कर स्थायी करने का निर्णय लिया है लेकिन सरकार ने उन बीएड डिग्री धारकों को कुछ नहीं दिया जो प्रशिक्षण लेने के बाद भी बेरोजगार हैं। सदस्यों की मांग है कि विशिष्ट बीटीसी की चयन प्रक्रिया में बदलाव करके बीएड डिग्री धारकों की वर्षवार नियुक्ति दूसरे राज्यों के समान करें(अमर उजाला,मेरठ,10.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।