गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में सत्र 2011-12 के लिए दाखिला प्रक्रिया की शुरुआत फरवरी के मध्य में शुरू होगी। इसके लिए आइपीयू की तैयारी अंतिम चरण में है। पहले आइपी में दाखिले के लिए आवेदन फार्म पंजाब एंड सिंध बैंक में मिलता था, लेकिन इस बार इंडियन बैंक को अधिकृत किया गया है। आइपी के 50 कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन फार्म की कीमत को 1000 रुपये ही है। बीते साल आइपी में 1 लाख 70 हजार फार्म की बिक्री हुई थी। माना जा रहा है कि इस बार यह आंकड़ा दो लाख तक पहुंचेगा। इस बार आवेदन पत्र में पासपोर्ट साइज की जगह पोस्टकार्ड साइज की फोटो लगाना होगा। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ऐसा किया गया है। प्रोफेशनल कोर्सो के लिए प्रोस्पेक्टस एक में बीबीए, बीसीए, एमबीए, एमसीए, मास्टर ऑफ मास मीडिया, बीएड, एमपीटी, एमओटी, एमपीओ, बीजेएमसी, बीएचएमसीटी, बीपीटी, बीएससी नर्सिग, फार्मा, बीए एलएलबी आदि कोर्सो को शामिल किया गया है। प्रोस्पेक्टस दो में इंजीनियरिंग और आर्किटेक्ट कोर्स, तीन में एमबीबीएसऔर चार में एमडी और एमएस को शामिल किया गया है। पचास कोर्स के लिए देश भर में विभिन्न केंद्रों पर करीब 30 संयुक्त प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होंगी। देश भर के 13 शहरों दिल्ली, देहरादून, मुरादाबाद, शिमला, हिसार, बेंगलुर, चंडीगढ़, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, भोपाल, जालंधर व नागपुर में प्रवेश परीक्षा संचालित होंगे। इंडियन बैंक की देश भर के करीब 60 शाखाओं पर प्रोस्पेक्टस मिलेंगे। आइपीयू में 50 एकेडमिक प्रोग्राम के लिए करीब 15 हजार सीटें हैं। माना जा रहा है कि अप्रैल के पहले हफ्ते में मेडिकल कोर्स के लिए पहली लिखित परीक्षा होगी। अलग-अलग कोर्स के लिए लिखित परीक्षा जून के मध्य तक चलेगी(दैनिक जागरण,दिल्ली,22.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।