माध्यमिक शिक्षा विभाग ने हिंदी माध्यम के स्कूल को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित करने की फीस में वृद्धि की है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश भेजा है।
इसमें गैर-सरकारी मान्यता प्राप्त माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के भवन अथवा नाम में परिवर्तन तथा हिंदी के स्थान पर अंग्रेजी माध्यम करने के लिए आवदेन करने को 15 फरवरी तक का समय दिया है। शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में लंबे समय से पेंडिग चल रहे आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई करने तथा माध्यम, नाम, स्थान अथवा भवन पर्वितन के परमिशन शीघ्र जारी करने की हिदायत दी है।
शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी (माशि) एसएम पठान ने बताया कि शिक्षा निदेशालय ने स्कूल का माध्यम हिंदी से अंग्रेजी करने सहित भवन, स्थान तथा नाम बदलने की फीस में वृद्धि की है। उन्होंने बताया कि इसके लिए पहले माध्यमिक स्कूलों से 5 हजार रुपए फीस लेते थे। इस बार यह बढ़ा कर 6 हजार 500 रुपए कर दी गई है। उच्च माध्यमिक स्कूलों से पहले 7 हजार रुपए फीस ली जाती थी जो बढ़ा कर 9 हजार रुपए कर दी गई है(दैनिक भास्कर,जोधपुर,23.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।