मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

29 जनवरी 2011

पटना विश्वविद्यालयःसेवानिवृत्ति तक पद पर बने रहेंगे प्राचार्य

पटना विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य अब सेवानिवृत्ति होने तक पद पर बने रहेंगे. यह प्रावधान विश्वविद्यालय के नये नियमों में किया गया है. वहीं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नियमों के तहत प्राचार्यो की नियुक्ति पांच साल के लिए की गयी है. विश्वविद्यालय के नये नियम से शिक्षकों में असंतोष बढ़ने की आशंका बढ़ गयी है. इसके मद्देनजर प्रशासन मामले को दबाने में लग गया है.

दो साल पहले हुई थी नियुक्ति
ओधकारिक सूत्रों ने बताया कि दो साल पहले यूजीसी के नियम के तहत प्राचार्यो की नियुक्ति की गयी थी. पटना साइंस कॉलेज में डॉ काशीनाथ प्रसाद, वाणिज्य महाविद्यालय में डॉ उमेश मिश्र, पटना कॉलेज में डॉ लाल केश्वर प्रसाद सिंह, बीएन कॉलेज में डॉ राजकिशोर प्रसाद, मगध महिला कॉलेज में डॉ डॉली सिन्हा और पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में डॉ मुनव्वर जहां को पांच साल के लिए प्राचार्य नियुक्त किया गया.

अब प्राचार्यो को सेवानिवृत्ति तक पद पर बने रहने की बात कही जा रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन प्राचार्य नियुक्ति के नियमों में संशोधन से इनकार कर रहा है(प्रभात खबर,पटना,29.1.11).

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।