सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर होनेवाली 34540 शिक्षकों की नियुक्ति के अभ्यर्थियों का हुजूम शुक्रवार को मानव संसाधन विकास विभाग में पहुंचा. वे अपनी आपत्ति दर्ज करने आये थे.
100 से अधिक संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी काफी देर तक वहां जमे रहे, जिससे अफरातफरी मच गयी. मौके पर पहुंची पुलिस व विभाग के अधिकारियों के काफी समझाने-बुझाने के बाद अभ्यर्थी वहां से लौटे.
सुप्रीम कोर्ट में करें आपत्ति
अभ्यर्थियों को बताया गया कि 34540 शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर जो भी आपत्ति है, उसे सुप्रीम कोर्ट में सरकार की स्टैंडिंग काउंसिल में वकील के माध्यम से जमा कराएं. इसके लिए 31 जनवरी, 2010 तक का समय है. इस संबंध में किसी तरह की आपत्ति विभाग में जमा नहीं ली जायेगी. इस घटना के बाद विभाग में विभिन्न जगहों पर नोटिस चिपका दिया गया कि आपत्ति यहां दर्ज नहीं करें(प्रभात खबर,पटना,29.1.11).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।