इलाहाबाद विश्वविद्यालय यूनियन के प्रतियोगी मोर्चा ने प्रदेश उच्चतर सेवा चयन आयोग को भंग करके इसे भ्रष्टाचार मुक्त करने की मांग की। सदस्यों का कहना है कि आयोग के अध्यक्ष डा. जे. प्रसाद एवं सदस्यों के बीच टकराव दुर्भाग्यपूर्ण है। शुक्रवार को मोर्चा की बैठक में प्रदेश की मुख्यमंत्री से इस आयोग को भ्रष्टाचार मुक्त करने की मांग की गई। सभा में सदस्यों एवं अध्यक्ष की सम्पत्ति की जांच की मांग भी उठाई गई। अध्यक्षता करते हुए मोर्चा के अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि यह दुखद है कि निरंतर दो विज्ञापनों द्वारा हजारों छात्रों से परीक्षा फार्म भरवाया गया। अभी तक डिग्री कालेजों में प्रवक्ता परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग की गई है। संचालन कर रहे सुरेश यादव ने आयोग को भंग कर प्रवक्ता पद की समस्त नियुक्ति लोकसेवा आयोग के माध्यम से कराने की मांग की(दैनिक जागरण संवाददाता,इलाहाबाद,14.1.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।