इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पत्राचार एवं सतत शिक्षा संस्थान के कर्मचारियों का धरना नौवें दिन भी जारी रहा। निदेशक के न आने से कुलपति का आश्वासन भी बेकार साबित हो रहा है। कुलपति कार्यालय के बाहर 6 जनवरी से धरना पर बैठे कर्मचारी स्थाई निराकरण की मांग कर रहे हैं।
मालूम हो कि कुलपति ने पत्राचार कर्मचारियों को निदेशक के आने पर दो महीने के उनके बकाया वेतन देने की बात पत्र के माध्यम से कही थी। इसमें लिखा था कि पत्राचार संस्थान के निदेशक 12 जनवरी तक विवि में उपस्थित हो जाएंगे, लेकिन पत्राचार निदेशक अभी तक विश्वविद्यालय नहीं आये हैं। इससे कर्मचारियों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। धरना का नेतृत्व कर रहे रामानुज सिंह का कहना है कि एक तरफ तो विश्वविद्यालय मानदेय पर कर्मचारियों की नियुक्ति कर रहा है वहीं दूसरी तरफ वह पुराने कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दे रहा है। स्थायी निराकरण के लिए तीन कमेटियों का गठन होने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल सका है। कर्मचारी नेता विजय कुमार, श्याम लाल और सुभाष श्रीवास्तव ने चेतावनी दी कि मांग जल्द पूरी नहीं की गई तो प्रदर्शन तेज किया जाएगा।
(दैनिक जागरण संवाददाता,इलाहाबाद,14.1.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।