मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 जनवरी 2011

राजीव गाधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयःग्रेडिंग सिस्टम लागू होगा

राजीव गाधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने छात्रों को मार्कशीट में अंक प्रतिशत के स्थान पर ग्रेड देने का फैसला किया है। वर्ष 2010 की काउंसिलिंग से प्रवेश लेने वाले और फरवरी में होने वाले प्रथम सेमेस्टर के परीक्षार्थियों पर ग्रेडिंग सिस्टम लागू होगा। प्रायोगिक परीक्षा 1 से 10 फरवरी और सैद्धातिक परीक्षा 15 से 28 फरवरी के बीच होगी।
डॉ. पीयूष त्रिवेदी, कुलपति, राजीव गाधी प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय ने बताया कि ग्रेडिंग प्रणाली लागू से कोई परेशानी नहीं होगी। हमने अपने एक्सपर्ट के साथ 2 महीने तक काम कर सारे कन्फूजन दूर कर लिए हैं। पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद 1 फरवरी से ग्रेडिंग प्रणाली लागू हो जाएगी।

आईआईटी और एनआईटी पहले ही ग्लोबल स्टैंडर्ड वैल्यूएशन के तहत ग्रेडिंग सिस्टम को अपना चुके हैं। अब आरजीपीवी के ग्रेडिंग प्रणाली लागू करने से प्रदेश में इंजीनियरिंग कॉलेजों की डिग्री का स्वरूप बदल जाएगा। बीई, एमसीए और बीफार्मा के विद्यार्थियों को परीक्षाओं में मिलने वाले पॉइंट्स के आधार पर ग्रेड तय होगी।
नई व्यवस्था के तहत मूल्याकन से लेकर आतरिक परीक्षाओं के अंकों के आवंटन में भी ग्रेड दी जाएगी। ग्रेडिंग पद्धति से विद्यार्थियों में अंक प्रतिशत की प्रतिस्पर्धा का दबाव कम होगा। कैम्पस ड्राइव में मल्टी नेशनल कंपनियों की ओर से ग्रेड के आधार पर चयन से प्लेसमेंट में सहायता मिलेगी। वर्ष 2012 से एमसीए, एमटेक, एमफार्मा के पाठ्यक्रमों को भी ग्रेडिंग सिस्टम के दायरे में लाया जाएगा(जागरण डॉटकॉम,भोपाल,14.1.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।