देर से सही रेल मंत्री ने रेलवे कर्मियों को नए साल की तोहफा दे ही डाला। रेल मंत्री ममता बनर्जी ने फैसला लिया है कि रेलवे कर्मी अब सफर का लुफ्त एसी कोच में लेंगे।
आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी शिवगोपाल मिश्र काफी समय से रेलवे कर्मियों को एसी क्लास में सफर करने की पास देने की मांग कर रहे थे। सुविधा पास की पात्रता का आदेश लागू करने के लिए कई बार आंदोलन भी किया गया था। नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के मंडल मंत्री एसके मिश्र ने बताया कि रेल मंत्री के निर्णय से कई साल की मांग फेडरेशन की पूरी हो गई है। इसके लिए रेल मंत्री और सीआरबी विवेक सहाय बधाई के पात्र है। जोकि कर्मचारियों की जीत है। इस आदेश को सोलह जोन और सभी मंडल मुख्यालयों, कारखानों में तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इस फैसले से पूरे देश के लगभग 14 लाख कर्मचारी लाभांवित होंगे। जबकि एनसीआर के पैंतीस हजार कर्मचारी भी इस फैसले का फायदा मिलेगा।
ऐसे करेंगे सफर
जारी हुये आदेश में 4200 ग्रेड-पे के कर्मचारियों को एसी टू, 2800 ग्रेड- पे के कर्मचारियों को एसी थ्री तथा 1800-1900-2400 का ग्रेड-पे पाने वाले कर्मचारियों को साल में तीन पास मिलेगा। इसमें एक पास एसी थर्ड और दो पास स्लीपर क्लास का होगा। आन ड्यूटी के समय ग्रुप डी के 1900-2000-2400 ग्रेड पाने वाले कर्मचारी भी अब एसी थ्री में सफर करेंगे(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,6.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।