मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 जनवरी 2011

इलाहाबाद विवि में सत्रीय परीक्षा का कार्यक्रम घोषित

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सत्रीय परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। बीए, बीएससी एवं बीकाम कक्षाओं सहित स्नातक कक्षाओं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हो रही हैं। 30 अप्रैल तक चलने वाली इस परीक्षा में इविवि एवं इससे सम्बद्ध महाविद्यालय शामिल होंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचएस उपाध्याय के अनुसार परास्नातक परीक्षाएं मार्च के अंतिम सप्ताह से 30 अप्रैल तक संपन्न करा ली जाएंगी। यह परीक्षाएं पांच सप्ताह के भीतर पूरी होंगी। इसके लिए विभागों को लिखा जा चुका है। दूसरे, चौथे, छठे सेमेस्टर का कार्यक्रम भी घोषित किया जा चुका है। प्रत्येक छमाही परीक्षाएं अप्रैल के अंतिम सप्ताह से लेकर मई के अंतिम सप्ताह चलेंगी।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सत्रीय परीक्षा के पहले दिन 5 मार्च को बीकाम द्वितीय प्रश्नपत्र, बीए तृतीय वर्ष में संस्कृत, अरबी, फारसी का प्रथम प्रश्नपत्र, बीएससी फाइनल में बायोकेमेस्ट्री, बीससी अप्लाइड साइंस प्रथम वर्ष में गणित-प्राणी विज्ञान एवं बीएससी अंतिम वर्ष में बायोकेमेस्ट्री का पेपर होगा। इसी प्रकार बीए, बीएससी एवं बीकॉम की समस्त परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर होंगी। परीक्षा के अंतिम दिन बीएससी अंतिम वर्ष की परीक्षा संपन्न होगी। सेमेस्टर परीक्षाएं भी निर्धारित समय पर सम्पन्न कराई जाएंगी। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। अधिकतर विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई हैं(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,7.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।