केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के तहत 9वीं एवं 10वीं के छात्रों की दूसरी समेटिव (रचनात्मक) जांच परीक्षा मार्च में ली जाएगी। कागज एवं कलम पर आधारित यह परीक्षा स्कूल की ओर से ली जाएगी और इसका मूल्यांकन भी स्कूल ही करेंगे।
सीबीएसई के एक अधिकारी ने कहा कि स्कूलों में समेटिव परीक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड की ओर से स्कूलों को विभिन्न विषयों में प्रश्न बैंक भेजे जाएंगे। हालांकि उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन स्कूलों द्वारा किया जाएगा, जो बोर्ड की मूल्यांकन पद्धति पर आधारित होगा।
स्कूलों की ओर से मूल्यांकन करने के कारण पक्षपात की संभावना एवं शिकायतों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि स्कूल की मूल्यांकन प्रक्रिया की पुष्टि समय समय पर बोर्ड के अधिकारी करेंगे।
उन्होंने कहा कि स्कूलों को किसी भी स्थिति में नौवीं और दसवीं की समेटिव परीक्षा की उत्तर पुस्तिका भेजने की जरूरत नहीं है लेकिन उन्हें नौवीं की उत्तर पुस्तिका को कम से कम तीन वर्ष और 10वीं की उत्तर पुस्तिका को कम से कम दो वर्ष सुरक्षित रखना चाहिए।
अधिकारी ने कहा कि 9वीं कक्षा के लिए प्रश्न पत्र बैंक एवं अन्य सूचनाओं की सीडी स्कूलों को 20 फरवरी 2011 और 10वीं कक्षा के लिए प्रश्न पत्र बैंक एवं अन्य सूचनाओं की सीडी स्कूलों को सात मार्च तक उपलब्ध करायी जायेंगी(लाइव हिंदुस्तान डॉटकॉम,19.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।