मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 जनवरी 2011

एफसीआइ देगा नौ हजार को नौकरी

लोगों को सस्ता खाद्यान्न मुहैया कराने के काम में जुटा भारतीय खाद्य निगम [एफसीआइ] रोजगार देने में भी आगे है। खाद्यान्नों की खरीद व वितरण करने वाली सरकार की प्रमुख एजेंसी एफसीआइ अगले तीन वर्ष में 9,000 पेशेवरों की भर्ती करेगी।
निगम के सीएमडी सिराज हुसैन ने कहा कि विभिन्न श्रेणियों में ये नियुक्तियां की जाएंगी। तीन दशक में एफसीआइ द्वारा रखरखाव किए जाने वाले खाद्यान्नों की मात्रा काफी बढ़ी है, लेकिन सेवानिवृति के कारण कर्मचारियों की संख्या में भारी गिरावट आई है।

निगम की वेबसाइट को नए रूप में पेश करने के दौरान सिराज हुसैन ने बताया कि इस समय एफसीआइ में करीब 33,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं। विभिन्न श्रेणी के रिक्त पदों को चरणबद्ध तरीके से भरा जाएगा। इस वेबसाइट में खरीदे गए खाद्यान्नों की गुणवत्ता, भंडारण और राशन की दुकानों के जरिए वितरण के लिए राज्यों को भेजे गए खाद्यान्नों के बारे में नई-नई सूचनाएं होंगी।
एक जनवरी 2011 की स्थिति के मुताबिक, केंद्रीय पूल में चावल और गेहूं का स्टॉक चार करोड़ 71.2 लाख टन है, जो दो करोड़ टन के बफर मानक से कहीं अधिक है(जागरण डॉटकॉम,14.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।