इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में असफल रहने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब बीएससी कर चुके ग्रेजुएट्स को इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष में सीधा दाखिला मिल सकेगा। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजूकेशन (एआईसीटीई) ने इसकी मंजूरी दे दी है। यह योजना इसी साल से प्रभाव में आएगी।
काउंसिल ने इस तरह के प्रवेश को संभव बनाने के लिए इंजीनियरिंग संस्थानों को द्वितीय वर्ष में एक अतिरिक्त डिवीजन बनाने की मंजूरी देने का फैसला भी किया है।
50 फीसदी अंक होना जरूरी :
एआईसीटीई के चेयरमैन एसएस मंथा ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने बीएससी 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है और बारहवीं में गणित विषय के विद्यार्थी रहे हैं वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
(योगिता राव,दैनिक भास्कर,मुंबई,11.1.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।