मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 जनवरी 2011

एआइइइइ एंट्रेंस भी ऑनलाइन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने इस वर्ष अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एआइइइइ) ऑनलाइन आयोजित करने की योजना बनायी है. इसके लिए सक्षम एजेंसियों से निविदा आमंत्रित की गयी है.

सीबीएसइ के परीक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया परीक्षा देश के 20 चुनिंदा शहरों में स्थित केंद्रों में आयोजित की जायेगी. प्रत्येक शहर में स्थित कंप्यूटर आधारित परीक्षा में अधिकतम 5,000 छात्र शामिल हो सकते हैं.


उन्होंने बताया ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा सिर्फ बीई बीटेक में प्रवेश चाहनेवाले छात्रों के लिए आयोजित की जायेगी. इसे एक ही दिन आयोजित किये जाने की संभावना है. इसका आयोजन एक मई से पांच मई 2011 के बीच किया जा सकता है.

(प्रभात खबर,रांची संस्करण,17.1.11 में दिल्ली की खबर)

दैनिक जागरण की रिपोर्टः
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस वर्ष आनलाइन अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एआईईईई) आयोजित करने की योजना बनाई है जिसके तहत सक्षम एजेंसियों से इस पेशेवर परीक्षा को आयोजित करने के विषय में निविदा आमंत्रित की गई है। सीबीएसई के परीक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आनलाइन एआईईईई प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के संबंध में सक्षम एजेंसियों से बंद लिफाफे में निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा दो तरह की होगी जिसमें से एक तकनीकी और दूसरी वित्तीय कायरें से जुड़ी होगी। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने इस वर्ष पायलट आधार पर कम्प्यूटर आधरित परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई है जो पारंपरिक कागज एवं पेंसिल की परीक्षा के अतिरिक्त होगी। पायलट आधार पर यह परीक्षा देश के 20 चुनिंदा शहरों में स्थित केंद्रों में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक शहर में स्थित कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में अधिकतम 5,000 छात्र शामिल हो सकते हैं। अधिकारी ने बताया कि बोर्ड कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के संचालन के संबंध में प्रशासनिक कार्यों, अंक तैयार करने से जुड़ी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सक्षम एजेंसियों की तलाश कर रही है। इस उद्देश्य से ही निविदा जारी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।