मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

27 जनवरी 2011

ट्रांसपोर्ट इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स

कारोबारी विस्तार तथा अन्य जरूरतों के मद्देनजर लॉजिस्टिक्स अथवा ट्रांसपोर्टेशन का काफी महत्व है। ऐसे में इससे संबंधित कोई कोर्स करना जॉब की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी है। इसी को ध्यान में रखते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ रेल ट्रांसपोर्ट (आईआरटी) द्वारा ट्रांसपोर्ट इकोनॉमिक्स ऐंड मैनेजमेंट (टीईएम) में डिप्लोमा कोर्स की घोषणा की गई है। रेलवे मंत्रालय द्वारा इस कोर्स को मान्यता मिली हुई है।

शैक्षणिक योग्यता
जो छात्र यह कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए स्नातक होना आवश्यक है। किसी भी संकाय से स्नातक की डिग्री मान्य है।

कोर्स का स्वरूप
यह डिप्लोमा कोर्स है, जिसे छात्र दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पूरा कर सकते हैं। इसकी अवधि एक साल की है। कोर्स का स्वरूप इस तरह का है, ताकि ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स से जुड़े किसी भी संस्थान में छात्रों को काम मिलने में आसानी हो। कोर्स के तहत माइक्रोइकोनॉमिक्स, ट्रांसपोर्टेशन के कानूनी पहलू, संबंधित वित्तीय नीतियां, कॉस्ट बेनिफिट एनालिसिस आदि टॉपिक्स के बारे में बताया जाता है।


कैसे करें आवेदन
प्रॉस्पेक्टस और आवेदन-पत्र को संस्थान से प्राप्त किया जा सकता है अथवा 100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट बनवा कर इसे डाक द्वारा भी मंगवाया जा सकता है। आवेदन-पत्र के साथ अपना नाम-पता लिखा लिफाफा (11 इंच 3 5 इंच) भी जरूर भेजें, जिस पर 15 रुपये का टिकट लगा होना चाहिए(अमर उजाला,दिल्ली,25.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।