मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जनवरी 2011

गाजियाबादःस्कॉलरशिप फर्जीवाड़े में कई कॉलेज और इंस्टिट्यूट आएंगे लपेटे में

स्कॉलरशिप की आड़ में फर्जीवाड़ा करने के मामले में पुलिस-प्रशासन को कई जानकारियां मिली हैं। इस संबंध में पुलिस को प्रदेश शासन ने जांच के आदेश दिए हैं। आशंका जताई जा रही है कि जांच के बाद कई कॉलेजों और इंस्टिट्यूट पर गाज गिर सकती है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि मेरठ रोड स्थित एक इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाली एक छात्रा ने लिखित शिकायत कर इंस्टिट्यूट में जारी फर्जीवाड़े की जानकारी दी थी। इसकी पुष्टि करते हुए एसएसपी रघुवीरलाल ने बताया कि कई इंस्टिट्यूट की जांच के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर न केवल इंस्टिट्यूट के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी बल्कि कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
इधर पुलिस सूत्र बताते हैं कि पुलिस को कई इंस्टिट्यूट के बारे में ऐसी शिकायतें मिली हैं कि उन्होंने बड़ी संख्या में फर्जी नाम से सरकार से स्कॉलरशिप का धन ले रहे हैं। इनकी जांच के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। कई इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं से शपथ पत्र लेकर बयान भी दर्ज कराए गए हैं(नवभारत टाइम्स,गाजियाबाद,20.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।