डा. भीमराव अम्बेडकर महासभा अब न्यायपालिका तथा निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू करने के लिए आंदोलन छेड़ेगी। इसका फैसला महासभा के तत्वावधान में यहां रविवार को आयोजित आरक्षण समर्थक प्रतिनिधि सम्मेलन में किया गया। सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर सभी आरक्षण समर्थकों से 14 अप्रैल को लखनऊ कूच का आहवान किया गया है।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए महासभा के अध्यक्ष डा. लाल जी प्रसाद निर्मल ने कहा कि आरक्षण समाप्त कर दिया गया तो दलित फिर पुरानी स्थिति में पहुंच जायेंगे। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग से आग्रह किया है कि संविधान सभा की बैठक बुलाने के लिए वह आगे आये। महासभा 14 अप्रैल को डा. अम्बेडकर जयंती पर आरक्षण बचाओ दिवस के रूप में मनायेगी(दैनिक जागरण,लखनऊ,30.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।