मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 जनवरी 2011

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एयरफोर्स में मौसम विज्ञानी बनने का मौक़ा

लखनऊ विश्वविद्यालय में विज्ञान परास्नातकाें के लिए एयरफोर्स शानदार सौगात लेकर आ रहा है। एयरफोर्स अपने मौसम विज्ञान शाखा के लिए विशेषज्ञों की तलाश में लविवि में 11 जनवरी को प्रजेंटेशन देगा, जिसमें युवाओं को रोजगार के अवसरोें के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी और आगे उन्हें चयन प्रक्रिया का हिस्सा बनाएंगे।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राकेश चंद्रा ने बताया के मौसम विज्ञान इकाई के लिए परमानेंट कमीशन और शॉर्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से अधिकारियों की नियुक्तियां होनी हैं। इसके लिए ऐसे युवा जिनकी आयु ०१ जुलाई २०११ को २० से २५ वर्ष तक हो वह आवेदन कर सकेंगे। उनकी शैक्षणिक योग्यता गणित, सांख्यिकी, भूगोल, कंप्यूटर एप्लीकेशन, पर्यावरण विज्ञान, एप्लाइड फिजिक्स, ओसियनोग्राफी, एग्रीकल्चर मेट्रोलॉजी, इकोलॉजी, जीओफिजिक्स या इनवारयमेंटल साइंस विषय में ५० प्रतिशत अंकों के साथ पीजी और यूजी लेवल पर मैथ्स एवं फिजिक्स में ५५ फीसदी अंक होना जरूरी है। इन पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी आवेदन कर सकेंगे। प्रो. चंद्रा ने बताया कि ११ जनवरी को ३ बजे से स्कवाड्रन लीडर वीके पटनी विवि के भूगोल विभाग में छात्र-छात्राओं के समक्ष पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन देंगे, जिसके माध्यम से आवेदन प्रक्रिया, कॅरिअर की संभावनाओं एवं चयन संबंधी औपचारिकताओं की पूरी जानकारी से युवा रूबरू होंगे। उल्लेखनीय है कि सत्र २०१०-११ में अब तक लगभग १० कंपनियां विवि में कैंपस इंटरव्यू कर चुकी है और इनके माध्यम से ३०० से अधिक छात्र-छात्राओं को रोजगार मिला है(अमर उजाला,लखनऊ,8.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।