मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 जनवरी 2011

लोहिया विधि विवि बताएगा नौकरी का मूल मंत्र

लोहिया विधि विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई करने वाले लॉ ऑनर्स अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को बेहतर जॉब पाने के गुर सिखाए जाएंगे। इसके लिए इस महीने के आखिर में के अंत में विवि प्रशासन प्लेसमेंट सेल विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा। कार्यक्रम में कॉरपोरेट सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं को कैंपस इंटरव्यू में मल्टी नेशनल कंपनियों के समक्ष साक्षात्कार में सफलता पाने के टिप्स देंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलराज चौहान ने बताया कि इस तरह के व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं को बेहतर जॉब पाने में आने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए प्लेसमेंट सेल में तीन विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा। यह लोग अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को कॉरपोरेट सेक्टर में जॉब के लिए इंटरव्यू के समय बरती जाने वाली बारीकियां सिखाएंगे।

उन्होंने बताया कि विवि में एलएलबी ऑनर्स के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को बेहतर जॉब दिलवाने के लिए प्रशासन जल्दी एक जॉब फेयर भी आयोजित करेगा। इसमें कानून के क्षेत्र में बतौर प्रोफेशनल सेवा देने वाली देश की नामचीन संस्थाओं को आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान होने वाले कैंपस इंटरव्यू में किन बातों का ध्यान रखा जाए, किस जॉब के लिए छात्र कैसे तैयारी करें, इस सबके बारे में टिप्स दिए जाएंगे ताकि रोजगार के बेहतरीन अवसर प्राप्त कर विद्यार्थी विवि का नाम रोशन कर सके।

(अमर उजाला,लखनऊ,9.1.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।