अगर आप भी सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया में नौकरी करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल हाल ही में अच्छा खासा मुनाफा कमाने वाली इस एयरलाइन कंपनी ने 700 केबिन क्रू कर्मचारियों की नियुक्ति करने का मन बनाया है। ये खबर सूत्रों के हवाले से मिली है। इसके तहत ट्रेनी और अनुभवप्राप्त दोनों ही तरह के कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। दरअसल कंपनी काफी दिनों से केबिन क्रू कर्मचारियों की कमी से जूझ रही है। लेकिन अब चूकि कंपनी को मुनाफा होना शुरू हो गया है और साथ ही एविएशन सेक्टर में अच्छी खासी तेजी भी देखी जा रही है, ऐसे में कंपनी ने नए कर्मचारियों की भर्ती पर ध्यान देना शुरू कर दिया है।
खबर यह भी है कि एयर इंडिया देश के छोटे शहरों को छोटे विमानों के साथ जोड़कर घरेलू कारोबार बढ़ाने की योजना बना रही है। इसके तहत कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस के लो कॉस्ट एयरक्राफ्ट्स के साथ डोमेस्टिक ऑपरेशन शुरू करेगी। आपको बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया की ही सहायक कंपनी है जो पश्चिम एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया में अपनी सेवाएं देती है। लेकिन इस एयरलाइन के पास भी केबिन क्रू कर्मचारियों की भारी कमी है। ऐसे में नए कर्मचारियों की भर्ती, एयरइंडिया के लिए मजबूरी भी है(बिजनेस भास्कर,दिल्ली,12.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।