28 और 29 जनवरी को इंदिरा गांधी नेशनल ओपन युनिवर्सिटी तथा मुंबई विश्वविद्यालय के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार 'इन्कोश-2011' का आयोजन किया जाएगा। सेमिनार में 'कनटेम्परेरी सीनरिओ इन हायर एज्युकेशन इंप्लायबिलिटी वैल्यूस अपरच्यूनिटीज एंड चैलेंज्स' विषय पर परिचर्चा होगी। इसमें डेविड केनली (यू.एस.ए.), प्रो. नजरूल इस्लाम (बांग्लादेश), प्रो. जे. बी. बाबलोला (नाइजीरिया), प्रो. वेद प्रकाश (भारत), न्यायमूर्ति बी. एन. श्रीकृष्ण (पूर्व न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय) विशेष रूप से भाग लेंगे। प्रो. वी. एन. राजेशखरन पिल्लई, श्री शांतिलाल चुन्नीलाल, डा. राजन वेलुकर, हसमुख उपाध्याय, डा. जेन्सी जेम्स, डा. विजय खोले, श्री हसमुख रांभिया,श्रीकांत देशपांडे, डा. शैलेन्द्र गर्ग, डा. लथा पिल्लई, प्रो. डा. एस. केविन, डा. प्रमोद पब्रेकर समेत अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गणमान्य शिक्षाविद् सेमिनार में उपस्थित होकर अपने विचार व्यक्त करेंगे। अधिक जानकारी के लिए प्रिंसिपल डा. एन्सी जोस (मो. 09820460079) तथा डा. मौसमी दत्ता (मो. 09320981965) पर संपर्क किया जा सकता है। (नवभारत टाइम्स,मुंबई,20.1.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।