मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 जनवरी 2011

जीबीटीयूःजल्द शुरू होगी चयन प्रक्रिया

गौतम बुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय में जल्द ही कर्मचारियों की चयन प्रक्रिया नए सिरे से शुरू होगी। शुक्रवार को संविदा कर्मचारियों के विनियमितीकरण के लिए हुई कार्यपरिषद की बैठक में कर्मचारियों की मांगें खारिज कर दी गई। हालांकि उन्हें चयन प्रक्रिया में कई रियायतें देने की बात भी कही गई है। कर्मचारियों इस निर्णय के खिलाफ नये सिरे से आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है।
जीबीटीयू कर्मचारी पिछले 25 दिनों से धरने पर हैं। नियत वेतनमान पर काम कर रहे 108 कर्मचारियों के विनियमितीकरण के विषय पर शुक्रवार को कार्य परिषद में चर्चा हुई। कुलसचिव यूएस तोमर ने बताया कि कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने संबंधी कर्मचारियों की मांग खारिज कर दी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की नियुक्ति शासन के नियमों के अनुसार ही होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि नियत वेतनमान पर काम कर रहे कर्मचारियों को नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान आयु और अनुभव में छूट का लाभ दिया जाएगा। कुलसचिव ने जल्द ही चयन प्रक्रिया शुरू होने की बात कही है। इस निर्णय के बाद विवि में नियत वेतनमान पर काम कर रहे कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटक गया है(दैनिक जागरण,लखनऊ,8.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।