मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 जनवरी 2011

गाजियाबादःकांशीराम डिग्री कॉलेज में बीबीए और बीसीए में दाखिला अगले सत्र से

मान्यवर कांशीराम डिग्री कॉलेज में अगले सेशन से प्रफेशनल कोर्स भी स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकेंगे। कॉलेज प्रशासन की ओर से इस संबंध में एक लेटर प्रदेश शासन के पास भेजा गया है। उम्मीद है कि शासन स्तर से इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया जाएगा। प्रफेशनल कोर्स के शुरू होने से स्टूडेंट्स को कम फीस पर अच्छी एजुकेशन मिल सकेगी।

मार्केट में दिनों दिन बढ़ रही बेरोजगारी ने परंपरागत कोर्स की डिमांड को कम कर दिया है। प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में डिग्री धारी स्टूडेंट्स कॉलेज और यूनिवर्सिटी से निकलते हैं, लेकिन उस हिसाब से मार्केट में जॉब उपलब्ध नहीं होती। मार्केट में मल्टी नैशनल कंपनियों के आ जाने से प्राइवेट जॉब की संभावनाएं ज्यादा बढ़ गई हैं, लेकिन इन कंपनियों में वही स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास कोई प्रफेशनल डिग्री हो। प्रफेशनल कोर्स की डिमांड को देखते हुए कांशीराम डिग्री कॉलेज प्रशासन ने अपने यहां बीबीए व बीसीए जैसे प्रफेशनल कोर्स खोलने का एक प्रस्ताव प्रदेश शासन को भेजा है।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. पूनम सिंह ने बताया कि कॉलेज जिस क्षेत्र (नंदग्राम) में स्थित है वहां पर निर्धन व मध्यम आय वर्ग के लोगों की संख्या अधिक है। लिहाजा यदि कॉलेज मंे बीबीए व बीसीए कोर्स को शुरू किया जाता है तो स्टूडेंट्स को काफी फायदा होगा। क्योंकि प्राइवेट कॉलेज में इन कोर्सेज के लिए काफी फीस वसूल की जाती है। जबकि कॉलेज में यह कोर्स गवर्नमेंट की ओर से निर्धारित फीस को ही लिया जाएगा। बीबीए व बीसीए दोनों कोर्स टेक्निकल हैं। इन्हंे करने के बाद स्टूडेंट्स आगे चलकर एमबीए व एमसीए कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं। उन्हांेने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने एक प्रस्ताव तैयार किया है जिसमें इन कोर्स की आवश्यकता को बताया गया है। उम्मीद है कि शासन स्तर से इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया जाएगा। कोशिश रहेगी की अगले सेशन में इन कोर्स को शुरू कर दिया जाए(नवभारत टाइम्स,गाजियाबाद,19.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।