यूनिवर्सिटी स्तर पर एक मीटिंग आयोजित की जा रही है। जिसमें स्टूडेंट्स को एग्जाम फॉर्म भरे जाने के लिए समय निर्धारित करने और स्टूडेंट्स को फॉर्म भरते समय आ रही दिक्कतों का समाधान करने जैसी बातें शामिल रहेगी। यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी ने बताया कि स्टूडेंट्स को वेबसाइट पर दो से तीन दिनों के बाद ऑनलाइन एन्युअल एग्जाम फॉर्म मिलने शुरू हो जाएंगे।
मालूम हो कि इस बार सीसीएस यूनिवर्सिटी की ओर से पहली बार रेग्युलर ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भराए जाएंगे। जिस कारण कॉलेजों और स्टूडेंट्स दोनों की ही इन एग्जाम फॉर्म पर नजर बनी हुई है क्योंकि पहले यह फॉर्म कॉलेजों को सीधे मिल जाते थे। इस बार फॉर्म यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। एमएमएच कॉलेज में ही एन्युअल एग्जाम फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स की संख्या लगभग 7 हजार बताई जा रही है। दूसरे कॉलेजों में यह संख्या तीन हजार के आसपास है। हालांकि पीजी में ऑनलाइन सेमेस्टर एग्जाम फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 500 से 1000 के बीच थी। इस संबंध में अधिकांश कॉलेजों का कहना है कि मार्च माह में एग्जाम शुरु कर दिए जाते हैं। ऐसे में एग्जाम फॉर्म भरने के बाद स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए समय भी चाहिए। 17 जनवरी को सेमेस्टर एग्जाम हो चुके हैं। इसलिए कॉलेजों को भी जल्द यह एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन मिलने की उम्मीद बनी हुई है। इस संबंध में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी प्रफेसर एस. सी. पिपलानी ने बताया कि वेबसाइट पर ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म तीन दिनों के बाद जारी कर दिए जाएंगे। इससे पूर्व यूनिवर्सिटी में एक मीटिंग आयोजित की जाएगी ताकि फॉर्म अपलोड करने से पूर्व स्टूडेंट्स को सेमेस्टर एग्जाम फॉर्म भरते समय आ रही दिक्कतों को गंभीरता से लिया जा सके। इसके अलावा स्टूडेंट्स को कब तक फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा। इन्हें कॉलेज में फॉर्म जमा करने और कॉलेजों को यूनिवर्सिटी में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि क्या होगी जैसे मुद्दे शामिल होंगे। (नवभारत टाइम्स,गाजियाबाद,19.1.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।