छुट्टी लेकर विदेशी धरती पर कई साल गुजारने वाले पंजाब के डॉक्टरों के लिए बुरी खबर है। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे डॉक्टरों को डिसमिस करने का फैसला लिया है, जो एक्स इंडिया लीव पूरी होने के बावजूद विदेश में ही टिके हुए हैं।
विभागीय सख्ती के चलते विदेश जाने के चाहवान डॉक्टरों को अब पहले एग्रीमेंट करना होगा। इसके तहत डॉक्टर खुद लिखकर देंगे कि समय सीमा पूरी होने के बाद नहीं लौटने पर उन्हें डिसमिस कर दिया जाए। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि विदेश में बसे डॉक्टरों की जगह पर विभाग नई नियुक्तियां नहीं कर पाता। जनता को डॉक्टर सेवाएं दे नहीं पाते और विभाग पर भी बोझ बने हुए हैं। पूर्व में ऐसे कई मामले सामने आए थे। तब विदेश से नहीं लौटने वाले डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया गया, लेकिन जब वे वापस आए तो फिर से बहाल कर दिया गया। यहां तक कि उन्हें बनतेभत्ते भी दिए गए।
इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री लक्ष्मीकांता चावला का कहना है कि बिना मंजूरी विदेश में रहने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सख्ती की जा रही है, ताकि वे अपनी मनमर्जी न कर सकें।
(सुखबीर सिंह बाजवा,दैनिक भास्कर,चंडीगढ़,30.1.11)
बहुत मश्किल है इन भारतीयों की विदेशी मानसिकता बदल पाना....
जवाब देंहटाएं