मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 जनवरी 2011

बिहारःजिलों में खड़ी होगी शिक्षा अधिकारियों की बड़ी फौज

शिक्षा की ज्योति को सुदूर ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने के लिए चालू की गई बालिका पोशाक योजना, मध्याह्न भोजन योजना, साइकिल योजना, हुनर व औजार योजना, साइकिल योजना, छात्रवृति योजना समेत विभिन्न कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के लिए सरकार पदों में वृद्धि कर विभागीय संरचना में बुनियादी परिवर्तन करने जा रही है। जिलों में जहां शिक्षा अधिकारियों की एक बड़ी फौज खड़ी की जायेगी वहीं प्रखंड स्तर पर अवर शिक्षा सेवा के स्थान पर बिहार शिक्षा सेवा के पदाधिकारी (बीईएस) तैनात किये जाएंगे। सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों में दो-दो कार्यक्रम पदाधिकारी बहाल होंगे। विभाग ने क्षेत्र स्तर के वर्तमान 930 पदों को बढ़ा कर 2202 करने का प्रस्ताव दिया है। जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के 38 पद, प्राथमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के 38, माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के 38, प्रशिक्षण एवं अन्य कार्यक्रम पदाधिकारी के 38, जिला मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी पदाधिकारी के 38 तथा जनशिक्षा, व्यावसायिक, छात्रवृति,छात्रावास आदि के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी के 38 पदों केअलावे कार्यक्रम पदाधिकारी के 238 अन्य पद सृजित करने का प्रस्ताव दिया गया है। मुख्यालय व राज्य स्तर पर भी पदों की संख्या 241 से बढ़ा कर 265 की गयी है। प्रखंडों में बिहार शिक्षा सेवा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तैनात होंगे। अवर शिक्षा सेवा के 534 पद प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तथा 534 पद प्रखंड सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी के होंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में सहायक सचिव का एक पद बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है(दैनिक जागरण,पटना,30.1.11))।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।