मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 जनवरी 2011

दिल्लीःकड़कड़डूमा में खुला जीडी गोयनका स्कूल

राजधानी का नामचीन स्कूल जीडी गोयनका अब यमुनापार में बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करेगा। इसकी शाखा यमुनापार में भी खुल गई है। कड़कड़डूमा क्षेत्र में खुले जीडी गोयनका स्कूल में इसी बार से नर्सरी कक्षा में दाखिले भी शुरू कर दिए गए हैं। शुरुआती दौर में इसमें नर्सरी कक्षा से लेकर छठी तक की पढ़ाई होगी। यहां पर पहली जनवरी से नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए फार्म की बिक्री शुरू कर दी गई है। स्कूल में फार्म लेने पहुंची हिना, स्वाति और वैभव ने बताया कि यमुनापार में जीडी गोयनका स्कूल की शाखा खुलने से उन्हें काफी खुशी हो रही है। वे अपने बच्चे का दाखिला इसी में करवाना चाहते हैं ताकि उनका संपूर्ण विकास हो सके। यह स्कूल पूर्ण रूप से वातानुकूलित है। स्कूल के चेयरमैन कंवल कुमार ने बताया कि स्कूल में हर एक चीज का खास ध्यान रखा जा रहा है, जो बच्चों हर तरह से विकास में जरूरी है। बच्चों के विकास के लिए सभी कुछ का ध्यान रखा गया है। खेल से जुड़ी गतिविधियां भी कराई जाएंगी ताकि बच्चों के अंदर पढ़ाई के साथ खेल की भावना भी विकसित हो(दैनिक जागरण,दिल्ली,7.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।