बिहार राज्य मदरसा बोर्ड ने परीक्षा संबंधी सभी तैयारी पूरी कर ली है। 31 जनवरी से फोकानिया की परीक्षा संचालित होगी, जो 10 फरवरी तक चलेगी। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना मो. एजाज अहमद ने शनिवार को बताया कि 8 फरवरी को होने वाली परीक्षा सरस्वती पूजा की वजह से 10 फरवरी को ली जाएगी। वहीं 21 फरवरी से 1 मार्च तक मौलवी की परीक्षा होगी। अध्यक्ष ने बताया कि मैट्रिक स्तर की फोकानिया और इंटर स्तर की मौलवी की परीक्षा के लिए 358 केन्द्र बनाये गये हैं। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी संबंधित जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी गयी है। फोकानिया की परीक्षा में कुल 1 लाख 9,661 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनके लिए जिलाधिकारियों की अनुशंसा पर कुल 204 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र उनके संबंधित मदरसों के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। मौलवी की परीक्षा में 70,348 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनके लिए कुल 154 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं(दैनिक जागरण,पटना,30.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।