मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 जनवरी 2011

यूपीःड्राप आउट बच्चों को प्रवेश से पहले मिलेगा प्रशिक्षण

निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा (आरटीई) के तहत बेसिक शिक्षा विभाग ने एक ऐसा पाठ्यक्रम तैयार किया है जिसके तहत कक्षा दो से पांचवीं तक के ड्राप आउट बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने से पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा। विभाग ने इसका नाम संघनित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (कांडेंस्ड ट्रेनिंग सेलेबस) रखा है। इसमें ऐसे बच्चे शामिल होंगे जो कभी स्कूल गए ही नहीं अथवा जिन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। यह प्रशिक्षण स्कूल में ही दिया जाएगा। विभाग ने इसके लिए प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पुस्तक भी उपलब्ध कराई है।
प्रशिक्षण छह महीने का होगा और इसमें हिंदी, गणित, अंग्रेजी, पर्यावरणीय अध्ययन एवं सामान्य विज्ञान जैसे विषय शामिल होंगे। इसके लिए बाकायदा कैलेंडर तैयार किया गया है। इसी के आधार पर पढ़ाई होगी। इसके तहत हिंदी में दो-तीन के बच्चों को अक्षरों की पहचान कराई जाएगी और कहानी, कविता के जरिये स्वर, व्यंजन आदि के बारे में बताया जाएगा। चार-पांच के बच्चों को चित्र, चार्ट, फ्लैश कार्ड और श्याम पट पर लिखकर शब्दों के बारे में बताया जाएगा। बाद में बच्चों से स्वयं लिखवाया जाएगा। मौखिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। गणित में बच्चों को गोली, कार्ड, पत्ती से गिनना, जोड़ना, गुणा, भाग आदि बताया जाएगा। तौल, माप, नोट और सिक्कों की पहचान कराई जाएगी। पर्यावरणीय एवं सामान्य विज्ञान के तहत बच्चों को स्वास्थ्य, भोजन, जल, पर्यावरण, गांवों, राष्ट्रीय प्रतीक के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। अंग्रेजी में भी बच्चों को शरीर के अंग, फल, दिनों, महीनों के नाम, शब्दों के उपयोग की जानकारी दी जाएगी। बच्चों का पैनल बनाकर ग्रुप डिस्कशन भी कराया जाएगा। इसके बाद उम्र के हिसाब से कक्षाओं में इनको दाखिला दिलाया जाएगा(अमर उजाला,वाराणसी,10.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।