महामाया तकनीकी विश्वविद्यालय (एमटीयू) सभी संबद्ध कॉलेजों के संकाय सदस्यों के विकास के लिए एक कार्यक्रम आयोजित करेगा। कार्यक्रम 14 जनवरी से शुरू होगा।
कार्यक्रम अंत: स्थापित (एम्बेडिड) प्रणाली पर आधारित होगा। तकनीकी संस्थानों के संकाय की योग्यता बढ़ाने के लिए और शिक्षण में उनके अच्छे प्रदर्शन के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित होगा। एमटीयू के कुलपति एसके काक ने बताया कि श्रृखंला के रूप में संकाय विकास के बारे में जानकारी दी जाएगी। संकाय का व्यावसायिक ज्ञान बढ़ाने और शिक्षण के तरीकों के बारे में निर्देशित भी किया जाएगा। इससे छात्रों का प्रदर्शन और परीक्षाफल सुधारने में सहायता मिलेगी। यह कार्यक्रम एमटीयू, जीबीटीयू और थिंकवेयर के संयुक्त तत्वावधान में होगा। 17 जनवरी से 24 जनवरी तक चलने वाले कार्यक्रम में एम्बेडिड प्रणाली विस्तृत अध्ययन विषय पर जानकारी दी जाएगी। संकाय सदस्यों को इस पाठ्यक्रम के लिए पांच हजार रुपये शुल्क के रूप में जमा कराने होंगे। इसमें शामिल होने वाले सदस्यों को अध्ययन सामग्री और पाठ्यक्रम से संबंधित किताबें, 8051 कंट्रोलर से मुफ्त ऑडियो-विडियो ऑन लाइन की सुविधा होगी। पाठ्यक्रम में पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 जनवरी है(दैनिक जागरण,नोएडा,8.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।