गृह मंत्रालय एनडीआरएफ के महानिदेशक राष्ट्रीय स्तर का फायर और इवैक्युएशन ड्रिल आयोजित कर रहा है। यह ड्रिल देशभर के स्कूलों में २१ जनवरी को होगी। इस मॉक ड्रिल के लिए प्रत्येक जिले से एक स्कूल को चुना गया है।
देशभर में एक दिन में एक साथ पहली बार इस ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इस ड्रिल का नियंत्रण फायर प्रोजेक्ट सेल द्वारा किया जाएगा। इस ड्रिल का उद्देश्य स्कूली छात्रों में अग्नि सुरक्षा व अन्य तरह की आपदा से सावधान करना, स्कूलों में अग्नि सुरक्षा प्रबंधन का सही इंतजाम करना, स्कूलों में अग्नि सुरक्षा प्रबंधन को लेकर टीम बनाने के लिए जागरूक करना है। एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस का कहना है कि भारत में प्राकृतिक आपदा होती रहती है। ऐसे में इसे लेकर जागरूक होना जरूरी है। यही देखते हुए देशभर के स्कूलों में एक साथ यह ड्रिल करवाया जा रहा है। केंद्र सरकार अग्नि सेवाओं को आधुनिकरण करने की योजनाएं बना रही है। इसी योजना के तहत स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम को स्वीकृति दी गई है। किसी भी प्राकृतिक आपदा में स्कूली बच्चे बहुत प्रभावित होते हैं, ऐसे में स्कूल और बच्चों का प्राकृतिक आपदाओं से जागヒक करना जरूरी है जिससे स्कूल अग्नि व आपदा प्रबंधन का इंतजाम करे(नई दुनिया,दिल्ली,21.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।