मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जनवरी 2011

यूपीःचंदौली में बीआरसी पर होगी नियुक्तियां

शिक्षा विभाग में कार्य करने को इच्छुक शिक्षित बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिकशिक्षा को चुस्त व दुरुस्त करने के लिये शासन स्तर से जिले में विभिन्न पदों पर कुल 63 लोगों की भर्ती होनी है। सभी नियुक्तियां संविदा पर होगी। इसके लिये 45 लाख रुपये की धनराशि भी आ चुकी है। इसमें विद्यालय में अन्य सामानों पर होने वाले व्यय भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि जिले के कुल नौ ब्लाक संसाधन केंद्रों (बीआरसी) पर शासन स्तर से कुल 27 मुख्य रिसोर्स पर्सन के साथ ही 18 अन्य रिसोर्स पर्सन उनकी मदद के लिये नियुक्त किये जाएंगे। इस तरह एक-एक ब्लाक संसाधन केंद्र पर पांच-पांच रिसोर्स पर्सन रखे जाएंगे। इसकेअतिरिक्त हर बीआरसी पर एक-एक एकाउटेंट तथा एक-एक एमआईएस कोऑडीनेटर की भी नियुक्ति की जाएगी।
इस संबंध में वित्त एवं लेखाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान केके श्रीवास्तव का कहना है कि इन पदों पर शीघ्र ही नियुक्ति कर दी जाएगी(दैनिक जागरण संवाददाता,चंदौली,2.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।