मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

11 जनवरी 2011

मध्यप्रदेशःअब कलेक्टरों के हाथ में स्कूलों की चाबी, इंदौर के स्कूलों पर निर्णय आज

प्रदेश में शीतलहर के कारण 16 जनवरी तक बंद हुए कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को खोलने का निर्णय अब जिला कलेक्टर लेंगे। यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को शालेय शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के बाद दिए हैं।

इंदौर के स्कूल खुलें या नहीं,या फिर स्कूल का समय बदले, इस पर निर्णय मंगलवार को होगा।

दैनिक भास्कर ने सोमवार को इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। इसमें स्कूलों ने बच्चों की पढ़ाई के नुकसान का कारण बताते हुए जल्द स्कूल खोले जाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री के निर्णय की पुष्टि करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनिस ने भी स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए स्कूलों के संचालन का जिम्मा कलेक्टरों को सौंपा है।


5 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में ठंड के प्रकोप के चलते मुख्यमंत्री ने 16 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए थे। शेष इस पर सहोदय ग्रुप ने इंदौर कलेक्टर को दूसरे ही दिन पत्र लिखकर मांग की थी कि स्कूल बंद करने के बजाय समय बदल दिया जाए।

सरकार ने समझा, कलेक्टर से अपेक्षा
शासन ने कलेक्टरों को निर्णय का पॉवर देकर अच्छी पहल की है। हमें आशा है कलेक्टर बच्चों के भविष्य को देखते हुए उचित निर्णय लेंगे-पुनम्मा मैथ्यू,अध्यक्ष सहोदय ग्रुप

समीक्षा के बाद लेंगे निर्णय
मैं अभी भोपाल में हूं। इंदौर पहुंचकर परिस्थितियों की समीक्षा के बाद मंगलवार को निर्णय लेंगे-राघवेंद्रसिंह, कलेक्टर(दैनिक भास्कर,इन्दौर,11.1.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।