मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जनवरी 2011

पटना विवि के कई कॉलजों के पास नैक की मान्यता नहीं

पटना विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों को नैक (नेशनल असेसमेंट एक्रेडिएशन काउंसिल) की मान्यता प्राप्त नहीं है । मान्यता हासिल नहीं होने से कॉलेजों को ही ज्यादा नुक सान है । नैक से मान्यता मिलने के बाद क ई तरह के विकास योजनाओं की राशि मिलती है। नैक की मान्यता प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय के कई कॉलेज प्रयास भी नहीं क र रहे हैं। हालांकि कु छ कॉलेजों ने आवेदन जमा करा दिया है । इसकी मान्यता पाने के लिए कॉलेजों को नैक की टीम को आवेदन देकर आमंत्रित क रना पड़ ता है । इसके बाद टीम कॉलेज का निरीक्षण क रके उसके इं फ्रास्ट्र क्चर के अनुसार ग्रेड देती है। पटना विश्वविद्यालय के मात्र तीन कॉलेजों को ही नैक की मान्यता प्राप्त है। जिस कॉलेज को नैक से मान्यता प्राप्त होती है वह कॉलेज सेन्टर ऑफ पोटेन्शियल एक्सीलेंस (सीपीई) की मान्यता के लिए विश्वविद्यालय में आवेदन दे सकता है(हिंदुस्तान,पटना,20.1.11) ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।