मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 जनवरी 2011

व्यावसायिक व तकनीकी शिक्षा हुई आसान

अंतिम तिथि -28 फरवरी, 2011

भारतीय सेना को अपनी अमूल्य सेवा देने वाले सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों/ कोस्ट गार्ड के बच्चों और उनकी विधवाओं के लिए तकनीकी व प्रोफेशनल शिक्षा की राह अब आर्थिक सहायता की मोहताज नहीं है। देश के प्रधानमंत्री के माध्यम से 2006-07 के शैक्षणिक सत्र से प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम इन होनहारों के लिए उपलब्ध है, ताकि वह न सिर्फ बेहतर शिक्षा पा सकें, बल्कि उसके माध्यम से अपनी व देश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें। रक्षा मंत्रालय की ओर से चलाई जा रही इस छात्रवृत्ति योजना के तहत सत्र 2010-11 के लिए आर्थिक सहायता पाने के इच्छुक छात्रों से आवेदन मांगे गए हैं।

किन कोर्सों के लिए मिलती है सहायता
इस योजना के तहत एमबीबीएस, बीई, बीटेक, बीडीएस, बीबीए, बीफार्मा आदि पाठय़क्रमों की पढ़ाई के लिए मदद दी जाती है। बस इतना जरूर है कि जिस भी संस्थान से ये कोर्स करें, वह ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया व यूजीसी आदि से मान्यताप्राप्त होना चाहिए। ऐसे छात्र, जो विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा।


योग्यता
इस छात्रवृत्ति के लिए सेवानिवृत्त सेनाकर्मी के बच्चे व उनकी विधवाएं आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो ग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्सो के लिए मिलने वाली इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदक का विभिन्न कोर्सों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के तहत 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है।

उपलब्ध छात्रवृत्ति व मिलने वाली सहायता
योजना के तहत 4 हजार सेनाकर्मियों की विधवाओं व बच्चों को बेहतर जीवन के लिए उच्च शिक्षा में मदद प्रदान की जाती है। इसमें लड़कों को प्रतिमाह 1250 रुपये और लड़कियों को 1500 रुपये के हिसाब से मदद दी जाती है। 

छात्रवृत्ति की अवधि
छात्रवृत्ति छात्र को उसका कोर्स पूरा करने तक के लिए प्रदान की जाती है। पाठय़क्रमों की अवधि के अनुसार यह छात्रवृत्ति दो से पांच साल तक के लिए उपलब्ध रहती है। 

अन्य अहम जानकारी
इस आर्थिक सहायता को पाने के इच्छुक आवेदन करते समय ध्यान रखें कि उन्हें एक कोर्स के लिए एक आवेदन ही करना होगा। यदि कोई उम्मीदवार एक से ज्यादा कोर्सो के लिए दो आवेदन करता है तो दोनों ही आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे। आवेदन फॉर्म सीधे तौर पर www.mod.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। वेबसाइट पर उपलब्ध प्रारूप के मुताबिक ही अपना आवेदन भेजें, अन्यथा उस पर विचार नहीं किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें
केन्द्रीय सैनिक बोर्ड, वेस्ट ब्लॉक-4, विंग-7, दूसरा तल, 
आरके पुरम, नई दिल्ली- 110066
वेबसाइट- www.mod.nic.in

(पायल रावत,हिंदुस्तान,दिल्ली,25.1.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।