मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 जनवरी 2011

दिल्ली नगर निगम स्कूलों के पांचवी पास को सरकारी स्कूलो में सीधे दाखिला मिलेगा

अब दिल्ली नगर निगम से मान्यता प्राप्त निजी स्कूल के बच्चों को पांचवीं पास करने के बाद दाखिले के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इन स्कूलों के छात्रों का दाखिला सीधे सरकारी स्कूल में होगा। दरअसल, पहले दिल्ली सरकार के स्कूलों के छठवीं कक्षा में केवल उन्हीं छात्रों का दाखिला सीधे होता था। जो निगम के अपने स्कूल में छात्र पढ़ रहे हों।

शिक्षा निदेशालय ने अपने सभी उपनिदेशकों को आदेश भेज कर कहा है कि निगम से मान्यता प्राप्त निजी स्कूल के छात्रों का भी दाखिला सीधे सरकारी स्कूलों में हो। आदेश में कहा गया है कि नगर निगम से मान्यता प्राप्त स्कूलों के पांचवी में पढ़ने वाले छात्रों की लिस्ट सीधे सरकारी स्कूल में भेजी जाएगी। ताकि छठवीं कक्षा में इनके लिए भी सीटें सुरक्षित की जा सके। आदेश में यह भी कह गया है कि इन स्कूलों में पांचवीं में पढ़ने वाले छात्रों की लिस्ट बनाई जाए।

दिल्ली में नगर निगम से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की संख्या 678 है। दक्षिणी दिल्ली में 42, शाहदरा दक्षिणी जोन में 124, उतरी जोन में 176, रोहिणी जोन में 55, पहाड़गंज सदर जोन में सात, सिविल लाइन जोन में 38, पश्चिमी जोन में 80, करोलबाग जोन में 10, सिटी जोन में 8, नरेला जोन में 18, नजफगढ़ में 120 है। इन निजी स्कूलों में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों की सूची बनाने को भी कहा गया है।


गौरतलब है कि एमसीडी के पांचवीं तक के स्कूलों को फीडर स्कूल कहा जाता है। इन स्कूलों की संख्या करीब 1750 है। इन स्कूलों के पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों का दाखिला सरकारी स्कूलों में सीधे होता है।

इसके लिए इन छात्रों की सूची बनाकर सरकारी स्कूलों को दी जाती थी। लेकिन इस बार से इन स्कूलों के साथ मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के छात्रों की भी सूची सरकारी स्कूलों में भेजी जाएगी। इस व्यवस्था के तहत इस बार निजी स्कूलों के पांचवीं में पढ़ने वाले करीब 22 हजार छात्रों की सूची सीधे सरकारी स्कूलों में जाएगी।

शिक्षा निदेशालय ने अपने सभी उपनिदेशकों को आदेश भेज कर कहा है कि निगम से मान्यता प्राप्त निजी स्कूल के छात्रों का भी दाखिला सीधे सरकारी स्कूलों में हो(हिंदुस्तान,दिल्ली,25.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।