मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 जनवरी 2011

दिल्लीःदाखिले का पैमाना नहीं बता रहे हैं स्कूल

नर्सरी दाखिलों की दौड़ में स्कूलों की सूची आनी शुरू हो गई है पर स्कूल अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। दाखिले की सूची निकलने के बाद स्कूलों की मनमर्जी खुलकर सामने आ रही है।

रोजाना दो से तीन स्कूल अपने परिणाम निकाल रहे हैं पर हर स्कूल कोई न कोई अपना फॉर्मूला जरूर लगा रहा है जो कि अभिभावकों के लिए बड़ी परेशानी साबित हो रहा है। सोमवार को नर्सरी दाखिलों के लिए कुछ स्कूलों ने अपने परिणाम घोषित किए जिसमें ब्लूबेल्स, महाराजा अग्रसेन स्कूल, डीपीएस वसंत विहार और ईस्ट ऑफ कैलाश ने अपनी परिणाम सूची जारी की।
ब्लूबेल्स और महाराजा अग्रसेन ने दाखिले की सूची तो जारी कर दी है लेकिन उसने सूची में इस बात का खुलासा नहीं किया है कि कैसे उन्होंने अमुक बच्चे को दाखिले के लिए चुना है।

एक अभिभावक ने कहा कि मेरे एक परिचित के बच्चे का नाम आ गया है उनको नेबरहुड प्वाइंट नहीं मिलते थे लेकिन मेरा नाम नहीं आया, जबकि मुझे नेबरहुड और सिबलिंग दोनों प्वाइंट मिलते थे। एजुकेशन फॉर आल के अध्यक्ष सुमित वोहरा कहते हैं कि मौजूदा स्थिति में अभिभावक हताश नहीं है, लेकिन वह असहाय बनकर रह गया है। अभिभावक को ये मालूम है स्कूल जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं लेकिन वह कुछ कर पाने में समर्थ नहीं है। ब्लू बेल्स ने 474 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया है, जबकि स्कूल में 82 सीटें उपलब्ध हैं। स्कूल में करीब तीन हजार लोगों ने आवेदन किया था। तो वहीं महाराजा अग्रसेन ने सूची तो जारी कर दी है लेकिन दाखिला किस आधार पर हुआ है उसके बारे में जानकारी नहीं दी है। एक अभिभावक ने बताया कि मैंने डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश और ब्लू बेल्स में फॉर्म भरा था। हालांकि मेरे बच्चे का नाम दोनों ही स्कूलों में नहीं आया, लेकिन जहां डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश ने दाखिले में निष्पक्षता नहीं बरती वहीं ब्लू बेल्स ने दाखिले में अपनी मनमानी चलाई।


सुमित कहते हैं कि स्कूल अगर पूरी तरह सही है तो उन्हें सारी बातों को पब्लिक डोमेन में रखना चाहिए। बातों को छिपाना ये दर्शाता है कि दाल में कहीं कुछ काला है।

दो कैटेगरी में एक ही छात्र का नाम
दिल्ली पब्लिक स्कूल, रोहिणी में एक अजब मामला देखने में आया है कि एक छात्र को स्कूल ने दोनों कैटेगरी में डाला है। एक अभिभावक ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक छात्र रोनीश यादव को जहां ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में भी स्थान दिया गया है तो उसे जनरल कैटेगरी में भी स्थान मिला है।
(हिंदुस्तान,दिल्ली,25.1.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।